नूपुर शर्मा जीवनी | Nupur Sharma Biography

नूपुर शर्मा जीवनी (जाति, धर्म, राजनीतिक जीवन, व्यवसाय, उपलब्धियां, शिक्षा)| Nupur Sharma Biography(Caste,Religion,Political Life,occupation,Achivements ,education) :->दिल्ली के युवा नेताओं मैं से भारतीय जनता पार्टी के एक नेता है जिनका नाम है नूपुर शर्मा जोकि 2015 के चुनाव अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़का रे एक्जाम सबकी नजरों में आ गए थे|

नूपुर शर्मा जीवनी | Nupur Sharma Biography

physical 5.3 Feet/ 50KG
राजनीतिक पार्टीBJP

पेशा(Proffession)
वकील और  राजनीति
D.O.B23 April 1985
Age 37
जन्म स्थानNew Delhi
स्कूलDPS Delhi public School
कॉलेजहिंदू कॉलेज ऑफ यूनिवर्सिटी दिल्ली
 लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स
जाति ब्राह्मण
धर्म हिंदू

इस वक्त नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की तरह काम भी कर रहे हैं| जो बीजेपी की आवाज को दिल्ली में बुलंद कर रही है 2015 में वह बीजेपी स्पोक्सपर्सन के तौर पर नियुक्त हुई जिन्होंने टीवी के बहुत सी डिबेट्स में हिस्सेदारी ली| हालांकि 2015 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ  चुनाव लड़े पर सोच व उनमें  वह हार गए |

नूपुर शर्मा जीवनी | Nupur Sharma Biography

नूपुर शर्मा का परिवार( Family of Nupur Shrama):-

दोस्तों शर्मा जी के पिताजी का नाम विनय शर्मा है और उनकी मां का नाम अभी तक मालूम नहीं| सोनू शर्मा एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक दिन गेस्ट एडिटर की तौर पर भी काम कर चुकी हैं|

नूपुर शर्मा का जन्म कब हुआ(Birth of Nupur Sharama):-

दोस्तों नूपुर शर्मा जो भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के युवा नेताओं में प्रमुख चेहरा है उनका जन्म अप्रैल 23 को 1985 में हुआ  है| 

कहां से करी नूपुर शर्मा ने विद्या प्राप्त (Education of Nupur Sharma)

– नूपुर शर्मा ने अपने स्कूल इन दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS)से की है|

-दोस्तों नूपुर शर्मा अर्थशास्त्री(Economics)  में ग्रेजुएट हिंदू कॉलेज ऑफ दिल्ली यानी डीयू (DU)से हुई है| फिर दोस्तों बाद में उन्होंने अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने LLB DU में करी है और मास्टर डिग्री लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स करी है| 

नूपुर शर्मा का राजनीतिक उपलब्धियां (Polictal life of Nupur sharma ) :-

कॉलेज के दिनों में नूपुर शर्मा एक पॉलिटिक्स में हिस्सेदारी लेने वाली एक हिम्मती लड़की थी दोस्तों उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इलेक्शन ABVP  की तरफ से  जीती थी |दोस्तों हाल ही में दिल्ली में नूपुर शर्मा को बीजेपी का सपोर्ट पर्सन के तौर पर चुना गया है|

– दोस्तों नूपुर शर्मा टीच फॉर इंडिया के यूथ वैष्णवी रही है जो कि 30 और अमेरिका से एफिलेटेड है

– बीजेपी इस वक्त भारत की सबसे बड़ी पार्टी है और दिल्ली में नूपुर शर्मा नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी बीजेपी यूथ विंग की मेंबर है भारतीय जनता युवा मोर्चा जो कि एक बीजेपी की वर्किंग कमेटी है जिसमें नूपुर 61 स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक मेंबर बीजेपी दिल्ली की है|

–  नूपुर शर्मा बीजेपी की तरफ से बहुत-बहुत से टीवी डिबेट शो में हिस्सा भी लिया है| और बीजेपी की तरफ से अपनी बात रखी है

नूपुर शर्मा की शारीरिक संरचना (physical state of nupur sharma):

Height :->5.3 Feet

Weight :->50 KG

नूपुर शर्मा के शौक(Hobbies of Nupur sharma) :->

दोस्तों नूपुर शर्मा जी को राइटिंग करने का और ट्रैवलिंग करने का बहुत ज्यादा शौक है|

नूपुर शर्मा की उपलब्धियां(Achivements of Nupur SHrama):-

दोस्तों पेशे से नूपुर शर्मा एक वकील है जिन्होंने अपनी विद्या लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर कर पूरी की थी इसके अलावा उन्होंने बर्लिन में भी पढ़ाई की थी|(नूपुर शर्मा जीवनी | Nupur Sharma Biography)

  नूपुर शर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Some Facts Of nupur Sharma):- 

दोस्तों नूपुर है एक सबसे युवा डेलिगेशन की तौर पर बीजेपी की तरफ से 2012 indo-pak अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलीटिकल लीडर समिट में स्टेट में हिस्सा लिया था|

– पॉलिटिक्स के साथ-साथ और भी सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया था जैसे कि पानी को साफ करना सोलर लैंप सीसीटीवी सिक्योरिटी ऐसे को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास आया था|

Nupur Sharma Controversey

नूपुर शर्मा जीवनी | Nupur Sharma Biography

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *