पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया

दोस्तों आते ही रोहित और के एल राहुल ने अपनी 26  रन की पार्टनरशिप करी | जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे

रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने अंत तक कुल  40 गेंदों में 60 रन की पारी खेली |

विराट कोहली की पारी 180  Run का आंकड़ा पार करने के लिए बहुत सहायक हुई|

लास्ट ओवर की तीसरी बॉल पर विराट कोहली आसिफ अली द्वारा  रन आउट किए गए

सूर्यकुमार यादव 13 और ऋषभ पंत   14 रन बनाकर आउट हो गए | वह अपनी पारी से कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए

निकले आर्डर के दो बल्लेबाज रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा ने 20 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति पर ले जाने की कोशिश की|

पाकिस्तान बॉलिंग की तरफ से शराब खान ने दो विकेट लिए और अन्य जितने भी बॉलर थे उन्होंने एक-एक विकेट लेकर अपना योगदान टीम को दिया

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान  ने  51  बोलो में 71  रन बनाए

और दूसरी तरफ मोहम्मद नवाज ने भी 20  बालों में 40 रन  बनाकर मोहम्मद रिजवान का पूरा सहयोग दिया

खुश्दिल शाह और आसिफ अली मिडिल ऑर्डर में आकर पाकिस्तान की टीम को आखिर तक ले गए|

भारत की तरफ से गेंदबाजी में सभी बॉलर्स  एक एक विकेट ही प्राप्त  कर पाए